सीतामढ़ी से पटना लौटने के क्रम में उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में अचानक आधी रात को निरीक्षण करने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों के बीच मचा हरकंप, कई वार्डो का किया निरीक्षण. इस दौरान कई तरह की कमियां पाई गई, खासकर डॉक्टरों की कमी को लेकर भी नाखुश दिखे.
उन्होंने साफ तौर पर कहा की यहां बहुत कमियां नजर आई है, कई जगह डॉक्टर उपस्थित नही पाए गए. साथ ही कहा की दवाओं की उपलब्धता होनी चाहिए मशीन सही होनी चाहिए, वहा कर्मी होनी चाहिए, साफ सफाई होनी चाहिए, इसको लेकर उन्होंने कहा की एसकेएमसीएच अधीक्षक को 7 दिनो का अल्टीमेट दिया गया है जिसमे सभी कमियों को सुधार लें अन्यथा करवाई की जायेगी.