भागलपुर बौंसी प्रखंड के गुरुधाम निवासी स्वर्गीय नवनीत पराशर के पुत्र नवांशु पराशर द्वारा डिज़ाइन किया हुआ आई एम स्मार्ट फ्यूचर स्कूल एप का उद्घाटन आदमपुर स्थित एक विवाह भवन में किया गया।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल के कर कमलों द्वारा हुआ ।मौके पर उद्घाटन कर्ता के रूप में शहर की मेयर डॉ. वसुंधरा लाल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे,फ्रेंचाइजी पार्टनर अनुराधा सिंह एवं फाउंडर नवांशु पराशर मौजूद थे। उसके बाद अतिथियों को अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।तत्पश्चात नवांशु ने ऐप का डेमो और प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया और इस एप से होने वाला लाभ से सबों को अवगत कराया ।ज्ञात हो कि 2020 में कोरोना महामारी के दौरान ही नवांशु पराशर ने इस ऐप को बनाया था।इसकी मुख्य शाखा मुंबई में है और ऑपरेशनल कार्यालय बौंसी, गुरूधाम में स्थित है।अब भागलपुर शहरवासियों को भी आई एम स्मार्ट फ्यूचर स्कूल की सुविधा बेहद कम लागत पर आसानी एवम सहजता से उपलब्ध हो पाएगी। नवांशु पराशर बताते हैं कि यह एक ईडी – टच एप है जो कि शिक्षा के क्षेत्र में एक इकोसिस्टम बिल्ड करता है।इसका मकसद है बच्चों को समझ के साथ पढ़ाना।पढ़ाई का मतलब केवल रट्टा मारना नहीं है बल्कि पढ़ाई का मतलब दिमाग को जीवित करना है।तभी समाज में शिक्षा का सही महत्व लोगों को समझ आएगा और बच्चों की पढ़ाई सार्थक हो पाएगी।इसी दिशा में आई एम स्मार्ट फ्यूचर स्कूल एक बेहतर विकल्प के रूप में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ– साथ उनके अभिभावकों को भी बच्चों की चिंता से दूर करने का सफ़ल प्रयास है।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन की ज़िम्मेदारी शहर के युवा ऋषभ कश्यप ने निभाई।साथ ही मौके पर टीम के आशुतोष कुमार रॉय,हरिमोहन जी,अतिकांत सिन्हा,अर्पिता कुंदन एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।