यूं तो बिहार में कहने को शराबबंदी है लेकिन इसकी सच्चाई छुपी नहीं है, क्योंकि आए दिन राज्य के किसी न किसी जिले से शराब की बड़ी खेप बरामद होने की बात सामने आती है.
वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र से है जहा कांटी पुलिस ने एक बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया साथ ही कई तस्करो को धरदबोचा, दरअसल शराब की सीतामढ़ी जा रही थी. लेकिन जब पुलिस की नजर बस में रखी विदेशी शराब की कार्टूनों पर परि तब जाकर मामला प्रकाश में आया. बताया गया की लगभग 1500 लीटर विदेशी शराब बस से बरामद किया गया है.
लेकिन हैरानी वाली बात ये है गिरफ्तार तस्करो में एक सिपाही भी है, अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की बिहार में कितनी शराबबंदी है. वही इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य तस्कर की पहचान कर ली गई साथ ही आशंका जताई जा रही है की सीतामढ़ी के दो सब इंस्पेक्टर की मिली भगत की आशंका है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.