औरंगाबाद।केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2014 में गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और देश के समस्त नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए ‘नमामि गंगे’ नामक योजना चलाई गई।जिसके माध्यम से नदियों की साफ-सफाई एवं है तरह से उसका संरक्षण करना था।
इसी उद्देश्य को लेकर सोमवार की सुबह शिक्षा विभाग द्वारा डीपीओ विद्यासागर के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली गई।इस रैली में स्कूली बच्चों द्वारा नदियों को संरक्षित रखने को लेकर नारे लगाए गए। डीपीओ ने बताया कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता को लेकर शहरवासियों को जागरूक किया गया और यह बताया गया कि नदियों के अस्तित्व को बचाना हमारा दायित्व है।