शराब के कारोबार में अब महिलाए भी शामिल होने लगी है। शराब बन्दी के लिए अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाएं परिवार की गाडी को चलाने के लिए शराबकी होम डिलेवरी के कारोबार से जुडी है। इसका खुलासा पूर्वी चम्पारण के चकिया में हुए वाहन जांच के दौरान पुलिस ने किया है। जांच के दौरान तेज गति से आ रही एक स्कूटी सवार महिला को पुलिस ने रोकना चाहा तो महिला भागने लगी। जिसका पीछा कर जांच करने पर स्कूटी की जांच में यह चौकाने वाले सच का खुलासा हुआ है।
आज दोपहर चकिया नगर के सुभाष चौक के समीप महिला एएसआई के नेतृत्व मे पुलिस वाहन जांच कर रही थी कि तेज गति से महिला चालक स्कूटी को रोकना चाहा लेकिन महिला ने पुलिस को चकमा देकर फरार होना चाही जिसपर पुलिस को शंका हुई और पुलिस ने पीछाकर स्कूटी की जांच किया। स्कूटी के डिक्की से पाउच पैक 60 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करते हुए शराब और स्कूटी को जब्त किया है। गिरफ्तार महिला मुजफ्फरपुर की निवासी बतायी जाती है। जो शराब के कारोबार में काफी सक्रिय थी। पुलिस गिरफ्तार महिला से पुछताछ कर रही जिसके सहारे शराब कारोबारियों पर नकेल कसा जा सके।