युवक ने बालू से बनायी भोलेनाथ की आकृति, बना चर्चा का विषय, राहगीरों नें ली सेल्फी।

Patna Desk

 

भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर निवासी प्रकाश रविदास के पुत्र कुमोद कुमार ने नवगछिया आदर्श थाना के समीप सड़क के किनारे बालू से भगवान भोलेनाथ की आकर्षक आकृति बना कर स्थानीय लोगों को चकित कर दिया है.

बड़ी संख्या में लोग आकृति को देखने पहुंच रहे हैं. लोग कुमोद की तारीफ भी कर रहे हैं. कुमोद ने बताया कि वह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, उसने सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है लेकिन वह बचपन से ही इस तरह का कारता है. एक अच्छी आकृति बालू पर उकेड़ने में उसे छः से आठ घंटे का समय लग जाता है. वर्तमान में कुमोद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.

Share This Article