भोजपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग,फायरिंग के दौरान एक युवक को लगी गोली।

Patna Desk

भोजपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिं

भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व फायरिंग हुई।जिसमें फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई। जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड कान पर लगी है। जबकि मारपीट के दौरान उसके सगे भाई भी जख्मी हो गये। वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ कर फायरिंग करने वाले दोनों युवकों को धर दबोचा और जमकर उसकी धुनाई कर दी। इसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद परिजन द्वारा गोली से जख्मी युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गोली से जख्मी युवक चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी कमलेश पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र सुशील पांडेय है। वही मारपीट में जख्मी उसी गांव के निवासी बबलू पांडेय के दो पुत्र भुअर पांडेय एवं ओम प्रकाश पांडेय शामिल हैं तीनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं। इधर सुशील पांडेय ने बताया कि गांव के ही दो युवक हीरोइन का नशा करते हैं। जिनको लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। उसी झगड़े का समझौता करने के लिए वे अपने दोनों चचेरे भाई भुअर पांडेय और ओम प्रकाश पांडेय के साथ नगरी स्टेशन के पास गया था। उसी दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। तभी आरोपी पक्ष द्वारा ताबड़तोड़ पहले चार राउंड हवाई फायरिंग की गई। इसके बाद उन्होंने मुझे गोली मार दी। गोली लगते ही मैं जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले दोनों युवकों को दबोच लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। वही मारपीट के दौरान मेरे दो चचेरे भाई भी जख्मी हो गए। इसके उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी सुशील पांडेय ने पकड़े गए दोनों आरोपी युवक पर मारपीट एवं गोली मारने का आरोप लगाया है। उधर इलाज कर रहे हैं सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि नगरी निवासी एक युवक गोली से जख्मी हालत में आया था।

उसे गोली दाहिने कान में पिछले हिस्से में लगी है जो आगे से निकल गई है। मरीज की सीडी अभी स्टेबल है। हालांकि अभी उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वही इस मामले में चरपोखरी थाना इंचार्ज निकुंज भूषण ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद है। जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। तभी आरोपी युवकों द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें उसे गोली लग गई। फायरिंग करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि गोली से जख्मी सुशील पांडेय भी एनडीपीएस मामले में जेल गया था। हाल ही में छूट कराया है। साथ ही आरोपी विष्णु पांडेय भी आर्म एक्ट में जेल गया था और वह भी जेल से हाल ही में छूट कर आया है। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article