शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा कृषि टास्क फोर्स से संबंधित बैठक आयोजित की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार के हड़ताल पर रहने के कारण बीज वितरण का कार्य बाधित है । इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपने स्तर से नियमानुसार बीज वितरण का कार्य निर्बाध रूप से जारी रखना सुनिश्चित करेंगे एवं कृषि विभाग के द्वारा प्रखंडों के नामित पदाधिकारी इसका दैनिक अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अब तक लाभुक किसानों का ई केवाईसी 93 प्रतिशत एवं एनपीसीआई 94 प्रतिशत हो चुका है। इस संदर्भ में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नए किसानो का ई केवाईसी एवं एनपीसीआई एक सप्ताह के अंदर कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उर्वरक की कालाबाजारी व जमाखोरी की रोकथाम हेतु सभी उर्वरक निरीक्षक अपने क्षेत्र अंतर्गत अधिक मात्रा में उर्वरक बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों पर सतत निगरानी रखेंगे। साथ ही पीओएस मशीन में उपलब्ध उर्वरक का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा सहायक निदेशक,उद्यान को निर्देश दिया गया कि जिला में विशिष्ट उद्यानिक फसल यथा ड्रैगन फ्रूट, आम,अमरूद, अनार एवं अन्य फल व औषिधि की खेती करने हेतु प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करेंगे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक भूमि संरक्षण को निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायती राज पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उनके देखरेख में कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण ,सहायक निदेशक उद्यान सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।