मुंगेर खनन विभाग ने अवैध रूप से बालू ले जा रहे 10 टीपर और 1 ट्रक किया जप्त।

Patna Desk

मुंगेर खनन विभाग ने अवैध रूप से बालू ले जा रहे 10 टीपर और 1 ट्रक किया जप्त।  तो वहीं चेकिंग के कार्य में बाधा पहुंचाने को ले दो पासर को किया गिरफ्तार। पासर संजय कुमार बेगूसराय का रहने वाला है । सभी अवैध बालू लदे वाहनों को पुलिस से बचा के श्री कृष्ण सेतु पार करवा बेगूसराय ले जाता था।

दरअसल खनन विभाग की टीम दो खान निरीक्षक के नेतृत्व में परिवहन की सूचना पर सफियाबाद से बालू लदे ट्रकों का पीछा कर रही थी

इस दौरान श्री कृष्ण सेतु एप्रोच पथ पर एक स्कॉर्पियो जिस पर पासर बैठ खान निरीक्षक के वाहन को डिस्टर्ब कर रहे थे । और अंत जा श्री कृष्ण सेतु में वाहन साइड करने के क्रम में पासर और खान निरीक्षक के वाहन को टक्कर मार दी ।। जिसके बाद मुंगेर श्री कृष्ण सेतु पर स्थापित टी ओ पी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से 11 बालू लदे वाहन को जप्त करते हुए पासर संजय कुमार को एक अन्य पासर को उसके एकॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार जप्त किए गए गाड़ियों के काफिला दो बिना नंबर प्लेट का टीपर और दो टीपर जिसपे फर्जी नंबर लिखा हुआ था । साथ खनन विभाग और परिवहन विभाग के द्वारा का करीब 33 लाख का जुर्माना लगाया । साथ ही मुफस्सिल थाना में कार्य में बाधा डालने और अवैध रूप से बिना नंबर के और फर्जी नंबर के साथ वाहन चलाने का एफआईआर दर्ज करवाया ।

Share This Article