चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, पानी का स्तर हुआ निचे।

Patna Desk

 

 

पूर्वी चम्पारण जिले में,चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है, पारा सातवें आसमान पर है, तापमान कभी 42 डिग्री सेल्सियस तो कभी 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर जा रहा है लिहाजा लोग त्राहिमाम हो रहे हैं,लोग 10 बजे के बाद 3 बजे तक इतनी गर्मी है की लूह लगने की संभावना बड़ गई है, नतीजतन बहुत कम लोग घर से बाहर निकल रहे है तेज़ धूप की वजह से जमीन के अंदर भी इतनी गर्मी है की पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है। जिले के कई हिस्सों में पानी के लिए त्राहिमाम है। नल एव

चापाकल से पानी नही आ रही है, लोगो के घरों में बोरिग से पहले एक घंटा में टंकी भर जाते थे ,लेकिन अब तो चार, पांच घंटों में टंकी नही भर पाते है लोग यह सोच रहे है की उनका मोटर पानी नही दे रहा है लोग मिस्त्री को बुला कर दिखा रहे है फिर भी पानी नही मिल रही है। जाहिर है

कि जमीन की सतह से पानी बहुत नीचे चल गया है लिहाजा पानी नहीं मिल रहा है,पहले चपाकाल चलाने पर पानी बहुत आता था अब दस बार चलाने पर एक बार थोड़ा पानी मिल रहा है।चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी का एक ही सहारा था अब वह भी मुस्किल जा दिख रहा है।

 

Share This Article