भोजपुर मे बढ़ती गर्मी और हीट वेव के साथ मानो यमराज भोजपुर मे कड़ी ड्यूटी दे रहे है जिसका असर जिला मे साफ दिख रहा है बताते चलें की भोजपुर में लू लगने से पाँच दिनों के अंदर लगभग 50 लोगों की मौत की खबर ने लोगों को परेशान कर दिया है।बिहार में गर्मी का प्रकोप प्रचंड होता जा रहा है।गर्मी के साथ ही बढ़ती हीट वेव ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बिहार के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्रीपार कर चुका है। इस बीच भारी गर्मी से कई लोग दम भी तोड़ रहे हैं।वही इस साल गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। भोजपुर जिले में गर्मी के प्रकोप से आम लोगो की मुश्किलें काफी बढ़ गई है।ऐसे में हर वर्ग के लोगों में हाहाकार मच गया है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हीट वेव की चपेट में आ रहे है।भोजपुर के अलग-अलग इलाके में पाँच दिनों के अंदर जिले में हीट वेव और लू लगने से लगभग 45 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दे की सभी 45 लोग मौत सदर अस्पताल मे इलाजरत मरीज या ब्रॉड डेड थें। वहीं बताते चलें की इन पाँच दिनों मे लावारिस हालत मे लगभग 05 शव को बरामद किया गया है , जिसे स्थानीय थाना द्वारा आरा सदर अस्पताल लाया गया है , जहाँ लावारिश शव का पोस्टमोर्टम किया गया।यानी भोजपुर मे लू लगने से अब तक लगभग 50 लोग की मौत हो चुकी है।मौत की बढ़ती ग्राफ को देखकर हर कोई को एक बार फिर करोना महामारी का समय याद आ गया।वहीं जिला प्रशासन बार बार आमजन से अपील कर रहा है की अनावशयक घर से बहार ना निकले ।