NEWSPR डेस्क। मधुबनी स्नान करने के दौरान एक ही परिवार की पांच बच्चियां तालाब में डूब गई जिसमें तीन की डूबने से मौत हो गई। तीनों लड़कियां एक ही परिवार के हैं। जिन दो लड़कियों को पानी से बाहर निकाला गया है, उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। घटना मधुबनी जिला के पंडोल थाना क्षेत्र के खजूरी पंचायत अंतर्गत भीट्टी सलेमपुर गांव की है। मृतक की पहचान रहिका खरुआ गांव निवासी फैयाज अहमद की पुत्री सावरीन परवीन और गुल फसा परवीन जबकि तीसरी की पहचान सलेमपुर गांव निवासी मो जिलानी की पुत्री रिफत परवीन के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि सावरीन परवीन और गुल फसा परवीन अपनी मां के साथ पंडोल थाना क्षेत्र के भीठी सलमपूर अपने ननिहाल आई हुई थी। उनके पिता दिल्ली में काम करते हैं। सभी लोग अब वापस दिल्ली जाने वाले थे लेकिन इससे पहले तीनों ननिहाल घुमने आए थे। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन बच्चियों को बचाने में जुट गए। कुछ ही देर में ग्रामीण गोताखोरों की मदद से उन बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया और आननफानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने सावरीन परवीन, गुल फसा परवीन और खुशी परवीन को मृत घोषित कर दिया।
अन्य दो बच्चियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से साफ तौर पर मना कर दिया। उनका कहना है कि हम बच्चियों का पोस्टमार्टम नहीं कराएँगे। इस बात को लेकर पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया लेकिन वेलोग पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात पर अड़े रहे।