ट्रैक ,सिग्नल, पैनल रूम, लोकेशन बॉक्स से लेकर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मालदा डिवीजन के डीआरएम ने किया निरीक्षण।

Patna Desk

 

भागलपुर,मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने आज कई स्टेशनों का निरीक्षण किया साथ ही श्रावणी मेला को लेकर भी उन्होंने विशेष पहल की, उन्होंने बताया कि हम लोग सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निरीक्षण का काम करते हैं, ट्रैक सिग्नल पैनल रूम लोकेशन बॉक्स गाड़ी चलाने के लिए बिजली के जो प्रावधान होते हैं ड्राइवर को सिग्नल एलिजिबिलिटी मिल रही है या नहीं यात्रियों को मौलिक सुविधाएं मिल रही है या नहीं इन सबों पर विशेष ध्यान रखते हुए आज कई स्टेशन पर निरीक्षण किया गया वही उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत सबौर कहलगांव जैसे कई स्टेशनों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई, सारी टेंडर फाइनल हैं सभी एजेंसी कार्य भी शुरू कर दिए हैं जहां भी कमी पाई गई है उसमें रेलवे अधिकारियों व कर्मियों को सुधार करने का निर्देश दे दिया गया है वही श्रावणी मेला में कांवरियों को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी सारी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वॉच टावर बनाए गए हैं आरपीएफ की टीम नो लोकेशन पर तैनात किए गए हैं पानी शौचालय पूछताछ कक्ष सीसीटीवी कैमरे स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर गाड़ियों के ठहराव और नई गाड़ियों को देने की बात उन्होंने कही उन्होंने कहा कांवरियों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए पूरी मुकम्मल व्यवस्था रेलवे विभाग ने कर रखी है।

Share This Article