प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन रोजगार मेला का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

 

भागलपुर,बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर द्वारा आज भागलपुर के जिला स्कूल मैदान में दो दिवसीय नियोजन शहर व्यवसाय मार्गदर्शन रोजगार मेला का आयोजन किया गया, इस मेले का विधिवत उद्घाटन सांसद अजय मंडल बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया, गौरतलब हो कि रोजगार मेले से 4500 बेरोजगार युवा युवकों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 36 कंपनियां अपने स्टाल लगाकर छात्रों से बायोडाटा संग्रहित कर उन्हें जल्द रोजगार देगी, इस कार्यक्रम की शुरुआत में बेरोजगार युवकों को जागरूक करने हेतु सुबह प्रभात फेरी भी निकाली गई , इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेकानंद कुमार विश्वजीत कुमार जिला कौशल प्रबंधक और कौशल विकास केंद्र के संचालक विजय चौधरी निवास कुमार शुभम शर्मा सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे, रोजगार मेला में अहले सुबह से ही युवा जिला स्कूल के प्रांगण में पहुंचना शुरू कर दिए थे ,यह दो दिवसीय कार्यक्रम 6 जुलाई और 7 जुलाई को आयोजित की गई है।

Share This Article