NEWSPR डेस्क। पटना दिल्ली स्थित कंपनी जेएम इंफ्रा की डायरेक्टर सुमिता तोमर ने अपने ही कंपनी के तीन कर्मियों पर शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज कराया है। कंपनी पटना में नमामि गंगे का काम कर रही है। सुमिता तोमर ने पुलिस को बताया है कि उनकी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर छत्तीसगढ़ निवासी मयंक साहू, गाजियाबाद के रहने वाले साईट इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह और अलीगढ़ के विष्णु कुमार ने कंपनी का एक करोड़ पांच लाख रुपए का गबन कर लिया है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर ली है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस बताई कि नमामि गंगे के कार्य में लगी कंपनी के रुपए के गबन का मामला है। केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
वहीं सुमिता तोमर ने पुलिस को बताया कि पिछले छह महीने से उनकी कंपनी पटना में काम कर रही है। इसके लिए पुनाईचक में कंपनी ने एक गेस्ट हाउस भी लिया हुआ है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली से काम कर रहे कर्मियों का हर महीने पैसा भेजा गया लेकिन वह पैसा कर्मियों को वेतन के रूप में नहीं दिया गया। पैसा गाजियाबाद देहात के रहने वाले धर्मेंद्र के खाते में दिया गया। जांच में यह बात आई कि धर्मेंद्र ने यह रुपया वेतन के रूप में खर्च नहीं कर के अपने आठ रिश्तेदारों के खाते में ट्रांस्फर कर दिया। पुलिस बताई कि सारा पैसा होल्ड करवा दिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।