छतीसगढ़ व कर्नाटक में शटर काटकर चोरी करने का है आरोपी कुख्यात चेलवा बेलवा का है शागिर्द,100 ब्रांडेड रिस्ट वाच बरामद।

Patna Desk

 

 

 

मोतिहारी घोड़ासाहन के कुख्यात शटरकटवा चेलवा एवं बेलवा का मुख्य शागिर्द पुलिस के हत्थे चढ़ गया है ।गिरफ्तार अपराधी घोड़ासहन दर्जी मोहल्ला का रियाजुद्दीन बताया गया है। उसके पास से अलग अलग ब्रांड की 100 रिस्ट वॉच बरामद किया गया है।बरामद घड़ी की कीमत करीब बीस लाख बताई जा रही है।पिछले 10 साल से उसकी अपराध की लंबी फेहरिस्त बन गई है

उत्तरप्रदेश,कर्नाटक,छत्तीसगढ़ के अलावे सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में भी कई दुकानों का शटर काटकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर घोड़ासहन छठवां घाट के बसवारी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। बरामद घड़ी में 58 फास्टट्रैक , 23 सोनाटा,7 मिचेल कोर्स,5 टिसॉट,2 इडिफिस ब्रांड की घड़ियां है।जिसमे सिविल लाइन व कोतवाली बिलासपुर छत्तीसगढ़ में वर्ष 2014 में 4 मामले भी शामिल है।साथ ही बेलगाम के खड़े बाजार कर्नाटक में 2016 एवं उत्तर प्रदेश के सिकंदरा आमरा में 2019 में चोरी का मामला दर्ज है।

छतीस गढ़ व कर्नाटक पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।वह घोड़ासहन के कुख्यात शटर कटवा चेलवा व बेलवा का शागिर्द रहा है।

 

Share This Article