मिशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा 41 मोबाइल पीड़ितों के बीच मोबाइल का किया वितरण।

Patna Desk

 

नालंदा पुलिस की पहल से अब मोबाइल पीड़ितों चेहरे पर मुस्कान खिलेगी क्योंकि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मिशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा 41 मोबाइल पीड़ितों के बीच मोबाइल का वितरण किया गया। गौरतलब है कि नालंदा जिला के कई इलाकों से विभिन्न मामलों में कुल 51 मोबाइल को साइबर थाना और की डी आई यू की टीम की मदद से बरामद किया गया था। 51 मोबाइल में से 41 का सत्यापन किया गया। जबकि 10 मोबाइल का अभी तक सत्यापन नहीं हो पाया है। 41 मोबाइल का सत्यापन होने के बाद मुस्कान अभियान के तहत उन सभी मोबाइल पीड़ितों को बुलाया गया और पूरी तरह से सत्यापित होने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के हाथों मोबाइल का वितरण किया गया। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस के इस पहल से मोबाइल पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। हमारी कोशिश यही है कि किसी भी तरह से नालंदा जिले में इस अभियान को आगे भी चलाते रहेगे।

Share This Article