जिलाधिकारी ने कहा प्लास्टिक व्यवहार करने वाले दुकानदारों व आम जनों पर होगी विधि सम्मत कार्रवाई।

Patna Desk

 

भागलपुर,जिला गंगा संरक्षण समिति के तहत आज भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में गंगा स्वच्छता को लेकर इससे जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों को गंगा को स्वच्छ व पवित्र बनाने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि एक बार प्लास्टिक यूज़ करने वाले को चिन्हित कर उन्हें चेतावनी दे दी गई है अगर दोबारा कृपया गलती करते हैं तो उस पर f.i.r. कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी वही गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सरकार की ओर से सही योजना चल रही है जिसमें कई जगहों पर कार्य पूरे कर लिए हैं वही भागलपुर में 40% कार्य पूरे हो चुके हैं, उन्होंने कहा जल्द गंगा स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक कर रहे थे भागलपुर बनाने की मुहिम कारगर सिद्ध होगी।

Share This Article