273 लोगों को महुआरी के कार्यपालक सहायक ने शौचालय की राशि का गलत भुगतान कर दिया है। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ सह प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी भभुआ ने भभुआ प्रखंड के महुआरी पंचायत के कार्यपालक सहायक नीतीश कुमार से स्पष्टीकरण जारी किया है। इस मामले को लेकर अब प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड स्वच्छता प्रभारी भभुआ मनोज अग्रवाल द्वारा कार्यपालक सहायक ग्राम पंचायत महुआरी जो भभुआ प्रखंड स्वच्छता विभाग का भी कार्यपाल सहायक का कार्य देखता था उसको स्पष्टीकरण किया गया है।
जारी स्पष्टीकरण में बताया गया है कि फेज दो अंतर्गत कार्यपालक सहायक द्वारा आईएचएचएल शौचालय का गलत भुगतान किये हुए कुल 273 लाभुकों का नाम व पूरा पता सहित एवं किस परिस्थिति में गलत भुगतान किया गया आपके द्वारा उसका स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये। बता दें कि उक्त पंचायत में शौचालय का कुल भुगतान 901 किया गया है जिसमें से 273 लाभुकों का गलत भुगतान किया गया है। जांच गठित टीम तैयार कर जांच कराया गया तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद कुल गलत भुगतान किये हुए 273 लाभुकों का नाम व पूरा पता सहित कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त के संबंध में स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसे अत्यावश्यक समझेंगे। साथ ही इसकी सूचना उप विकास आयुक्त सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति कैमूर और जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति कैमूर को सादर सूचनार्थ दे दी गयी है।