बबलू उपाध्याय, बक्सर
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने अस्तर चुनावी तैयारी में है। इस बीच जनाधिकारी पार्टी से लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता सभी अपनी दावेदारी को मजबूत करने मे जुटे हुई हैं। जिसका नजारा आज बक्सर में देखने को मिला। जहां राजद के कार्यक्रर्ताओं ने कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुब धज्जिया उड़ाई।
दरअसल बकसर में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने पहुंच कर लोगों की समस्या सुनी तो। राजद को अपने जनाधार के खिसकने की चिंता हुई। तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ आनन-फानन में बक्सर पहुंचने का प्लान बना लिया और बिना देर किए उस्थिति भी हो गए… इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने राजद का गढ़ ब्रह्मपुर विधानसभा इलाके के चक्की और नया भोजपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।
इस दौरान चक्की में पहुंचे तेजस्वी यादव के मुखिया स्व. धनराज यादव के ब्रह्मभोज में शामिल होने के साथ-साथ वहां राजद के दिवंगत नेता सरफराज अहमद के परिजनों से मिलकर मातमपुर्सी के बहाने ही सही यह बताने की कोशिश करते नज़र आए कि उनका जनाधार कम नहीं हुआ है।
वहीं तेजस्वी के इस यात्रा को लेकर पूर्व में ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने व्यापक तैयारी कर रखी थी। बताया जा रहा है कि पप्पू यादव की जनसभा में भारी भीड़ को देखते हुए। राजद ने अपना शक्ति प्रदर्शन करने का मन बना लिया था और स्थानीय नेताओं को भिड़ जुटाने के निर्देश दे दिए गए थे। हैरत की बात यह रही कि शक्ति प्रदर्शन के दौरान कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि लोग एक दूसरे पर गिरते नजर आ रहे थे। हालात ऐसे हुए कि मीडिया कर्मियों से भी नेता प्रतिपक्ष अपनी बात कह नहीं पाए। लेकिन कार्यर्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंशिंग की धज्जिया उडाते इस खेल के बीच नेता प्रतिपक्ष ने अपने छोटे से संवाद में यह जरूर कह दिया कि बिहार बर्बादी की तरफ जा रहा है।
ऐसे में NEWS PR सवाल करता हैं सरकार के दावों की हमेशा पोल खलने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिर कब नियमों को लेकर सतर्क होंगे। सवाल ये भी उठता हैं अगर इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान कोई कोरोना संक्रमित का शिकार हो जाता हैं या प्रदेश में बढ़ रही कोरोना कहर के बीच अगर इन इलाके में बम फुटा तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा।