कैमूर पहुंचते ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार को खूब सुनाया खरी-खोटी।

Patna Desk

 

कैमूर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, बीते ताजिया पर्व के दिन हुए हंगामे को लेकर पीड़ित परिवारो से की मुलाकात , बता दें कि ताजिया जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शहर मे शांति को भंग करने की कोशिश की गई थी जिसे नियंत्रण करने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा जिले में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लगाकर इंटरनेट सेवा को 4 दिन के लिए बंद कर दिया था ।

बता दे की बीते ताजिया पर्व के दिन जिले में कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा झूठा भ्रम फैला कर शहर के शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की गई थी जिसमें पुलिस और प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवा को बंद कर धारा 144 लगा दिया गया था और 77 नामजद सहित 500 लोगों पर एफ आई आर प्रशासन द्वारा किया गया था जिसमें से अब तक 40 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है

 

विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आज हम लोग बीते ताजिया पर्व के दिन हुए हूंगामें को लेकर शहर के एकता चौक पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर स्थिति का जायजा लिया, पीड़ित परिवार कहीं ना कहीं सहमे और डरे हुए हैं हर साल शांति समिति की बैठक होती है अधिकारियों के द्वारा ताजिया जुलूस निकालने के लिए रूट का चयन किया जाता है लेकिन रूट से हटकर कैसे दुकान को लूटा लोगों से मारपीट करते हुए मंदिर में तोड़फोड़ की , इतनी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी उग्र लोगों ने तोड़फोड़ की और सरकार उग्र लोगों को ही बचाने के चक्कर में लगी हुई है उग्र लोगों द्वारा इतनी तोड़फोड़ मचाने के बाद भी बिहार सरकार प्रशासन को दबाव में लाकर एक्शन करने से रोक रही है हिंदू के निर्दोष लड़कों को सरकार जेल में भेजकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है ऐसी गंदी राजनीति सरकार बंद करें , तुष्टीकरण की राजनीति कर सरकार सनातनियो को डरा रही है ताजिया के दिन मंदिर में तोड़फोड़ का जो वीडियो सामने आया था सरकार उन सब उग्र लोगों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं।

Share This Article