आगामी विषहरी पूजा को लेकर शहर में शांति सद्भाव बनाए रखने को लेकर गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में शांति समिति की हूवी बैठक।

Patna Desk

 

भागलपुर सहायक कमांडेंट आर ए एफ 144 अल्फा के अभिषेक कुमार ने गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ,संचालन तकी अहमद जावेद और धन्यवाद महबूब आलम ने किया बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभिषेक कुमार ने कहा कि हमारा यह बटालियन आर ए एफ 144 अल्फा है हम 3 दिनों से भागलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम रहे हैं आज तातारपुर थाना के शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और यह जानने का प्रयास किया कि हमारी बटालियन शांति और सद्भाव के कार्य को कैसे तेजी से कर सकती है और उसमें यहां के लोग हमारे लिए कितने सहायक हो सकते हैं, इस पर हमने अध्ययन किया है! उन्होंने बताया कि यहां की शांति समिति के सदस्य काफी सक्रिय और मुस्तैद हैं लोगों के साथ इनका जुड़ाव है और समाज में शांति अमन के लिए संकल्पित है! इस बैठक में तातारपुर थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान ललमटिया थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी दिलशाद के साथ साथ शांति समिति के सदस्यों के अलावे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे! वही बैठक के बाद सहायक कमांडेंट आर ए एफ 144 अल्फा के अभिषेक कुमार के नेतृत्व में ततारपुर और विश्वविद्यालय थाना के क्षेत्रो में फ्लैग मार्च भी निकला गया ! वही दूसरी ओर मोजाहिदपुर थाना से भी विषहरी पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकला गया! जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च मुजाहिद पुर थाना से लेकर जर्लाही होते हुए गुरहट्टा चौक होते हुए वापस मोजाहिदपुर थाना में समाप्त किया।

Share This Article