निकला ऐतिहासिक कांवर, 56 फीट के कांवर में 3000 से अधिक कांवरिया शामिल हुए।

Patna Desk

 

भागलपुर पड़ाव संघ की ऐतिहासिक 111 वीं कावर यात्रा कहलगांव शहर स्थित किला दुर्गा स्थान से धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकली‌. आगामी सोमवार को बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक करेगे. इस कावर यात्रा में करीब 3000 से अधिक कावर शामिल हुए. बोलबम व हर हर महादेव के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. इन कांवरिया के स्वागत के लिए लोगों का हुजुम उमड पडा. राज घाट से लेकर स्टेशन चौक तक का पथ केसरियामय हो गया . इस कावर यात्रा में 56 फीट व 36 फीट का कावर आकर्षक का केंद्र बिंदु था. वही बंगाल की 24 परगना जिले की ढाक की महिला टीम नृत्य के साथ बजाते हुए चल रही थी! जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही थी.

Share This Article