रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची प्रमंडल की टीम ने गुरुवार को सिमडेगा अंचल के राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाइक को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी पर ऑनलाइन रसीद निर्गत करने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने एसीबी में लिखित शिकायत करते हुए कहा था कि आठ जुलाई को उन्होंने अंचल कार्यालय सिमडेगा में अपनी दो जमीन की ऑनलाइन रसीद निर्गत करने के लिए आवेदन दिया था। जब वे अंचल अधिकारी से मिले तो उन्होंने राजस्व कर्मचारी से मिलने की सलाह दी। इसके बाद वह राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाइक से मिले।
राजस्व कर्मचारी ने कहा कि उनकी जमीन के दो डीड हैं। प्रति डीड 5000 रुपये रिश्वत में देने होंगे। कुल 10 हजार रुपये रिश्वत देने के बाद ही काम होगा। शिकायतकर्ता को प्रथम किस्त में 5000 रुपये देने थे और शेष 5000 रुपये काम होने के बाद देना था। शिकायत का पुलिस निरीक्षक जनक साह से सत्यापन कराने के बाद एसीबी ने गुरुवार को राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।