जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर के द्वारा COTPA 2023 अधिनियम पर उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर सीओटीपीए अधिनियम पर उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला में दर्जनों लोग शामिल हुए जिला तंबाकू नियंत्रण समिति की ओर से यह एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, गौरतलब हो कि इस उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला से निश्चित रूप से लोग जागरूक होंगे और समाज बदलेगा इसी उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस कार्यक्रम से स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू से नुकसान क्या-क्या होते हैं इन्हें जन-जन तक कैसे पहुंचाया जाए किस तरह बताया जाए इस पर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई वहीं उन्होंने कहा हमारा समाज तंबाकू से दूर रहेगा नशा से दूर रहेगा तभी हमारा जिला राज्य व देश स्वस्थ और समृद्ध बनेगा। आज के इस जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर COTPA 2023 अधिनियम पर उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Share This Article