News PR Live
आवाज जनता की

सड़क हादसे में गई 6 लोगों की जान, सूचना मिलते ही डीएम और सीनियर एसपी पहुंचे

- Sponsored -

- Sponsored -

 

- Sponsored -

- Sponsored -

भागलपुर – कहलगाँव में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमापुर में देर रात बारात जा रही स्कॉर्पियो पर छर्री लदा हाइवा गिर गया, जिसमें दबने से एक 10 वर्षिय बच्चा समेत 6 लोगों की मौत हो गयी, तीन लोगों की हालत गम्भीर है। हादसे की जानकारी मिलते ही भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी आनंद कुमार दौड़े दौड़े पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ,जहां दोनों अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों को जल्द से जल्द सभी शवों का पोस्टमार्टम किए जाने का दिशा निर्देश दिया, इस दौरान जिलाधिकारी ने घटना को काफी दुखद करार देते हुए कहा की भागलपुर जिला प्रशासन हादसे के शिकार लोगों और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद कर रही है , सभी मृतक के शवों को जल्द से जल्द पोस्टमार्टम करा कर भागलपुर प्रशासन के तरफ से शव वाहन से उनके मुंगेर स्थित आवास पर भेजा जाएगा, साथ ही साथ राज्य सरकार के द्वारा मिलने वाले सहायता राशि को लेकर आज देर शाम तक कागजी कार्रवाई पूरी कर मुंगेर प्रशासन को भेज दिया जाएगा, साथ ही घटना में गंभीर रूप से घायल भागलपुर में इलाज करा रहे सभी घायलों को भी हरसंभव मदद कराए जाने की बात कही है , वहीं सीनियर एसपी आनंद कुमार से जब यह पूछा गया कि प्रत्यक्षदर्शियों का यह कहना है कि ओवरलोडेड गिट्टी लदे हाईवा वाहन पलटने के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है तो उन्होंने कहा कि कहलगांव एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन हादसे को लेकर किया गया है और हादसे के लिए जिम्मेदार कोई भी व्यक्ति छोड़ नहीं जाएगा , सीनियर एसपी ने यहां तक कहा कि पिछले एक महीने में भागलपुर जिले में बड़ी संख्या में ओवरलोडेड वाहनों को जप्त किया गया है और उनसे करोड़ों रुपया जुर्माना भी वसूला गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.