बढ़े अपराध के खिलाफ आज जन अधिकार पार्टी (जाप) ने मोतिहारी को बंद कराया।

Patna Desk

 

पूर्वी चम्पारण में बढ़े अपराध के खिलाफ आज जन अधिकार पार्टी (जाप) ने मोतिहारी को बंद कराया है। बन्द के दौरान जब सुप्रीमो पप्पू यादव ने पूर्वी चम्पारण में बड़े अपराध को सरकार की सफलता करार दिया है। उन्होंने कहा कि चाचा भतीजा की महागठबंधन की सरकार में अपराधी बेकाबू हो गए हैं और पूर्वी चंपारण में मार्च 10 दिनों के अंदर 15 लोगों की निर्दोष लोगो हत्या अपराधियों ने कर दिया है।

हालांकि पुलिस ने इन मामलों में कार्रवाई शुरू किया है लेकिन अपराध पर काबू नहीं पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब शब्द नेताओं का ईजाद है जो अपने फायदे के लिए ईजाद किया है। पप्पू यादव ने कहा कि चाचा भतीजा के महागठबंधन की सरकार में अपराध बढा है और इस बढे अपराध से आम जनता परेशान है। जाप कार्यकर्ताओं ने अपराध पर काबू पानी के लिए कल देर शाम प्रशासन के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर विरोध किया था। आज सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में जाप कार्यकर्ताओं ने मोतिहारी नगर के छतौनी चौक, मीना बाजार चौक, स्टेशन चौक, जानपुल, ज्ञान बाबू चौक, चांदमारी चौक और बलुआ चौक के दुकानों को बंद कराया। हालांकि बन्द का आम जन जीवन पर आंशिक असर रहा। बन्द का नेतृत्व जब नेट अभिजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि जनता परेशान है और अपराधी मस्त है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा वाली कर्मभूमि पर पिछले 10 दिनों में 15 लोगों की निर्मम हत्या अपराधियों ने किया है। फिर भी सरकार कहती है कि अपराध कम हुए हैं।

Share This Article