कैमूर के डीएम सावन कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर जिले वासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. डीएम ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का त्योहार है. आज के दिन हमें महिलाओं के सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए
रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस मौके पर डीएम श्री कुमार ने जिले वासियों को को बधाई दी है. खास कर इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले मे महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. आज के दिन हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए.
डीएम ने कहा की रक्षाबंधन के अवसर पर”रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्यौहार है. रक्षाबंधन के अवसर पर जिले वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। “