NEWSPR DESK- बेऊर जेल से शनिवार को 18 वर्षीय कैदी विक्कू हुआ फरार। कटीली तार पर कंबल फेक कर कैदी दीवार के सहारे फांद गया 20 फीट ऊंची दीवार।वॉच टावर पर तैनात सुरक्षा कर्मी को भी न लगी भनक।
पटना के बेऊर आदर्श कारा में बंद 18 वर्षीय बाइक चोर विक्कू कुमार शनिवार को जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए कटीली तार पर कंबल फेंक जेल के 20 फीट के ऊंची दीवार फांदकर फरार होने में सफल हो गया। और इसकी भनक न तो वॉच टावर पर तैनात सुरक्षा कर्मी को लगी और नाही जेल प्रशासन को।
मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार 12 बजे कैदियों की गिनती शुरू की गई तो गिनती में एक कैदी के कम होने के बाद बेऊर प्रशासन में हड़कंप मच गया। और अधीक्षक समेत अन्य कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। हालांकि जेल प्रशासन फरार कैदी को दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन रोड के बांके बिहारी फ्लावर मिल मुहलला गणपति नगर वार्ड नंबर एक थाना दीघा स्थित घर से बरामद कर लिया।
वही इस मामले में बेउर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार से जब न्यूज़ पीआर की टीम जब फोन पर बात किया तो उन्होंने किसी भी कैदी के भागने से इनकार कर दिया। और साफ तौर पर बताया की ऐसी कोई भी बात नहीं है।
लेकिन इस बात खुलासा तब हो गया जब न्यूज़ पीआर की टीम विक्कू के गणपति नगर पहुची जहां विक्कू के भाई से मुलाकात हुई और हालांकि भाई शुरुआती दौर में कुछ भी बताने से इनकार करता रहा। लेकिन कुछ देर में ही एक बुजुर्ग दंपति भी घर में आ गए और खुद को परोस के दादा बताया जिनका नाम दिनेश्वर राय है। जब उनसे बात हुई तो बताया कि हम लोग के का पता रहई। विकुआ के त फंसा देलकई। दिमाग से हल्का हई। आ भाग के घरे आ गेलई। लेकिन हम सब त न जनई हती। लेकिन मुखिया जी हथीन गांव के उहे जेल में फिर ले गलथिन।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…