डीसीएम ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में 19900 बोतल फेंसाडील सीरप बरामद किया है। यह कर्रवाई कैमूर जिले के मोहनिया थाने की पुलिस ने की है। मोहनिया थाने की पुलिस ने समेकित चेकपोस्ट पर शराब चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान आ रहे एक डीसीएम ट्रक पर शराब होने के शक पर रोकवाया गया और तलाशी ली गयी तो ट्रक में कुल 199 पेटी सिरप लोड पाया गया। यह सीरप ट्रक में रखे गये पशु को खाने वाला खरी का बोरा के नीचे से बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने जब गिनती की तो उसमें एक पेटी में 100 पीस यानि कुल 19900 पीस सिरप बरामद किया गया। इस दौरान जब पुलिस ने सीरप का कागजात मांगा तो ट्रक के चालक द्वारा कागजात उपलब्ध नही कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने गया जिला के फतेहपुर थाना स्थित सरदारपुर पिंडारी गांव निवासी सुखदेव यादव के पुत्र ट्रक चालक दिलीप कुमार को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।