भागलपुर में काफी रफ्तार से डेंगू के मरीज बढ़ते चले जा रहे हैं जिसके चलते एक चार साल की मासूम बच्ची की जान चली गई वहीं दो युवक की और भी जान चली गई थी जिसको लेकर विश्वविद्यालय जाप के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा और भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल का पुतला दहन किया और डॉक्टर वसुंधरा लाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की वहीं विश्वविद्यालय जाप के सत्यम वर्मा ने कहा कि डेंगू से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई जिसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मेयर वसुंधरा लाल है ना ही शहर में साफ सफाई की जाती है ना ही सही ढंग से ब्लीचिंग का छिड़काव और फोग मशीन से फॉगिंग ही किया जाता है हम लोगों ने वसुंधरा लाल को डॉक्टर समझ कर मेयर की कुर्सी पर बिठाया था ताकि वह साफ सफाई पर ध्यान रखेगी लेकिन यह किसी काम के लायक नहीं है अगर शहर की साफ सफाई ही ढंग से नहीं हो रही है तो आखिर इतना पैसा जाता कहां है अगर उनसे मेयर पद नहीं संभाल रहा है तो इस्तीफा दें और उपचुनाव करा कर नए मेयर को चुना जाएगा जो अपने शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखें।