शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण इकाई एवं महिला हेल्पलाइन विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीडीपीओ मोहनियां एवं दुर्गावती द्वारा विगत माह में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण नहीं किया गया है। इसके लिए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के विरूद्ध 50 प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने हेतु सीडीपीओ मोहनियां से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रबंधक महिला हेल्पलाइन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी भभुआ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।