लकड़ी माफिया ने वन विभाग की टीम पर बोला हमला,हमले में वन विभाग कर्मी का फूटा सिर ,ड्राइवर भी घायल।

Patna Desk

 

शनिवार की देर शाम लड़ैयाटांड थाना से कुछ ही दूरी पर लकड़ी माफियाओ ने वन कर्मी पर हमला बोल दिया। घटना मे केयर टेकर रामकुमार,गाडी चालक प्रिंस कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान वन माफियाओ ने सरकारी गाडी के शीशे को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और लड़की लदे वाहन को छुड़ा कर ले गए।

घायल वनकर्मी राजकुमार यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने अवैध पत्थर लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया। उसी ट्रैक्टर को वन विभाग को सुपुर्द करने के लिए लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष ने वन कर्मी को बुलाया।फॉरेस्टर रवि कुमार के नेतृत्व छह सदस्यीय टीम ट्रैक्टर को लाने थाना जा रहे थे। तभी थाना मोड के पास दो टमटम पर लदे अवैध लकड़ी को देखकर वन कर्मी उसे रोककर थाना ले जाने लगा। इसी बीच लोगो की भीड़ जमा हो गई और वन कर्मी पर हमला बोल दिया और टमटम लेकर फरार हो गया।उन्होंने बताया कि दस से पंद्रह लोग आए और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे।वहीं थाना को जब सूचना दिए कि हमलोग घायल हैं मुझे मदद चाहिए तो थानेदार ने कहा अपना गाड़ी से जाइए।जिसके बाद हमारे विभाग की गाड़ी आई और मुझे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

Share This Article