ADG जेएस गंगवार प्रेसकॉन्फ्रेंस कर बताया तीन साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार, कई समान बरामद।

Patna Desk

 

बिहार पुलिस के विशेष अभियान में कई जिलों से अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई साइबर अपराधी ग्रामीण स्तर पर आधार अपडेट करने बैंक के खाता खोलने सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के नाम पर लोगों के आधार कार्ड पहचान पत्र फिंगरप्रिंट इत्यादि प्राप्त करने वाले तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से विभिन्न बैंकों के 90 एटीएम कार्ड 23 नकली थंब इंप्रेशन 6 आधार कार्ड के फोटो कॉपी 109 पासबुक एवं एक चेक बरामद किया गया है

इसके साथ ही बिहार पुलिस के द्वारा अंतरराज्यीय पेशेवर शटर कटवा गिरोह का उद्वेदन किया गया गुप्त सूचना के आधार पर अंतराज्जीय शटर कटवा गिरोह के 9 अपराधी को गिरफ्तार किया

गिरफ्तार गैंग के द्वारा उत्तर प्रदेश के लखनऊ असम के दीमापुर नेपाल में भी दुकानों के शटर काट कर चोरी की घटना का अंजाम दिया गया

इस गिरोह के द्वारा दरभंगा मोतिहारी मुजफ्फरपुर के थाना क्षेत्र के कई दुकानों का शटर काट कर चोरी का अंजाम दिया गया गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से स्मैक 40 पुरिया मोबाइल 9 कट्टर कैंची 4 पिकअप एक के साथ अन्य उपकरण बरामद किए गए।

इसके साथ-साथ पुलिस के द्वारा अंतरराज्यीय शराब माफिया कुख्यात वांछित अपराधकर्मी ,हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है साथ ही अवैध हथियार भी बरामद किया गया है !

Share This Article