बिहार के मुजफ्फरपूर में हल्की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल. शहर का अधिकांश रास्ता झील में तब्दील हो गया है, सड़को पर पानी लगने से आवागमन में हो रही परेशानी.
शहर का मोतीझील, तिलक मैदान रोड ,सदर अस्पताल, सहित कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई. हालाकि मुजफ्फरपुर सिटी की लिए ये कोई नई बात नही है, क्योंकि हर बारिश में हाल यही होता है हालाकि बारिश पूर्व नगर निगम की तैयारियां तो कागजों पर पूरी हो जाती है लेकिन बारिश होते ही त्यारियों की पुल खुलने लगती है.
आपको बता दें की मुजफ्फरपुर को स्मार्ट बनाने के लिए सड़क पर जगह जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया. अब बारिश में लोग जान जोखिम में डालकर पानी में छप छपा छप करते हुए आ जा रहे हैं. वही सदर अस्पताल में भी पानी लग जाने से मरीजों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पर रही है.