डा. मनमोहन सिंह के नाम पर पैसे ऐंठता था बिहार का यह लड़का, शिवहर से उठा ले गई पंजाब पुलिस

PR Desk
By PR Desk

पटना। डा. मनमोहन सिंह के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम बनाकर लोगों से पैसे वसूलनेवाले एक युवक को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने यह कार्रवाई पंजाब पुलिस ने शिवहर जिले में की है। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए खुद पंजाब के डीजीपी ने बिहार के गुप्तेश्वर पांडेय को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है।

जानकारी के अनुसार शिवहर में रहनेवाले सोमेश्वर सिंह पिता सोमू सिंह ने इंस्टाग्राम पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के नाम पर फर्जी एकाउंट बना रखा था। वह इस एकाउंट का इस्तेमाल लोगों से पैसे वसूलने के लिए करता था। जिसकी शिकायत पंजाब पुलिस से की गई थी। शिकायत के बाद पंजाब पुलिस ने एकाउंट के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि बिहार के शिवहर से उसका लिंक जुड़ा हुआ था। जिसके बाद युवक की तलाश में पंजाब पुलिस की एक टीम बिहार आई थी और स्थानिय पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार किया गया था।

पंजाब पुलिस ने किया धन्यवाद

आरोपी युवक की गिरफ्तारी में सहयोग करने के लिए पंजाब के डीजीपी ने बिहार के डीजीपी को धन्यवाद दिया है। पंजाब के डीजीपी ने लिखा है कि मेरे बैचमेट रहे गुप्तेश्वर पांडेय की पुलिस ने पूरा सहयोग दिया है।

महाराष्ट्र पुलिस को सीखने की जरुरत

जिस तरह के पंजाब और बिहार पुलिस के आपसी तालमेल से बिना किसी हंगामे के कार्रवाई की गई, वह मुंबई पुलिस के लिए सबक है कि किसी आपराधिक मामले में दो राज्यों की पुलिस किस तरह से मिलकर काम कर सकती है।

Share This Article