रोहतास जिले में नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना के बाद आज प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हो चुका है। पूजा पंडालों में मां की विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्धालु नम आंखों से मां को विदाई दे रहे हैं तथा विसर्जन को लेकर रोहतास पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए हैं। हालांकि विसर्जन के दिन भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है तथा मां के जयकारों से पूरा शहर गुंज उठा है। विसर्जन से पूर्व पूजा पंडालों में महिलाओं ने माता की प्रतिमा को कोइछा भरते हुए सिंदूर लगाया तथा एक दूसरे को सिंदूर लगाकर नवरात्र की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को ट्रैक्टर आदि वाहनों पर बिठाकर विसर्जन के लिए विदाई दी। विसर्जन जुलूस में पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ मां के भक्ति गीतों की धूम रही तथा जगह-जगह लोगों द्वारा पारंपरिक अस्त्रों के साथ करतब भी दिखाए जा रहे हैं। जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह जलपान आदि की व्यवस्था की गई है। जबकि नगर पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल के लाइसेंसियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। शहर के फजलगंज स्थित दुर्गा कुंड में मां की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया जा रहा है तथा लोग मां के जयकारे लगाकर अगले वर्ष जल्दी आने के लिए मन्नते कर रहे हैं।
विसर्जन के संदर्भ में नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी ने बताया कि नगर पूजा समिति द्वारा वर्ष 1962 से हीं मूर्ति विसर्जन का कार्य पूरे हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा रहा है। इस वर्ष भी नगर पूजा समिति अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ मूर्ति विसर्जन संपन्न कराने के लिए जुटी हुई है तथा आम लोगों से भी अपील है कि विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए नगर पूजा समिति को अपना भरपूर सहयोग करें।