शाही अंदाज में मनाया गया तेजस्वी यादव का 34 वां जन्मदिन,केक काटते समय JCB पर लुढ़क कर गिर गए नेताजी।

Patna Desk

 

बिहार के हाजीपुर में, शाही अंदाज में मनाया गया बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 34 वां जन्मदिन ,RJD नेता और समर्थक सुबह-सुबह सड़कों पर उतरकर जन्मदिन मनाते दिखे, झाल, मृदान के साथ घोड़े और JCB मशीन को भी जन्मदिन में किया गया शामिल, JCB मशीन पर चढ़कर 15 फीट उच्च हवा में केक कट कर जन्मदिन मना रहे RJD नेता बाल बाल बच्चे, JCB मशीन पर ही लूडकर गिर गए नेताजी , वीडियो हुआ वायरल , जन्मदिन के नाम पर RJD नेता और समर्थक भूल गए स्वर्गीय रघुवंश बाबू के याद, भगवानपुर चौक से जुड़ा हुआ था RJD के गद्दार नेता स्वर्गीय रघुवंश बाबू की लगाओ , भगवानपुर चौक का नाम को बदलकर रखा गया तेजस्वी प्रसाद यादव चौक।

हाजीपुर के भगवानपुर इलाके के RJD नेता केदार प्रसाद यादव और समर्थक, बड़ी धूमधाम से शाही अंदाज में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 34वां जन्मदिन मनाया है , झाल मृदंग बजाते हुए घोड़े पर सवार होकर और जेसीबी मशीन पर चढ़कर के काटकर तेजस्वी यादव का हैप्पी बर्थडे किया है , घोड़े और जेसीबी मशीन पर चढ़कर तेजस्वी यादव के नजरों में करीब होना चाहते थे लेकिन RJD नेता केदार प्रसाद यादव 15 फीट ऊंचाई से गिरते गिरते बच्चे, लुढ़क कर जेसीबी मशीन पर ही गिर गए, बड़ी हादसा होने से टल गया है।

वहीं दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम पर RJD नेता केदार प्रसाद यादव अपने राजनीतिक गुरु और भगवान को भूल गए, RJD के गद्दार नेता रहे स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद यादव से जुड़ा हुआ था भगवान चौक की रिश्ता , सांसद रहे उसे समय भी संसद नहीं रहे उसे समय भी, जब भी मुजफ्फरपुर से पटना पार्टी ऑफिस जाते थे और पटना से आपस मुजफ्फरपुर लौटते थे तो रास्ते में भगवानपुर चौक पर लोगों से रुक कर मुलाकात जरूर करते थे और वहां कुरबा वाली चाय , दूध के मलाई के साथ काला जामुन मिठाई, और भगवानपुर चौक के पान खाकर ही वहां से जाते थे इस दौरान उनसे मिलने के लिए वैशाली लोकसभा क्षेत्र के जनता पहुंची रहती थी जनता का समस्या भी सुनते थे और लोगों से मुलाकात भी करते थे , लेकिन अब भगवानपुर चौक का नाम तेजस्वी प्रसाद यादव चौक रख दिया गया है ऐसा इसलिए किया गया है कि जो राजनीतिक गुरु केदार प्रसाद यादव अपने आप को स्वर्गीय रघुवंश बाबू को मानते थे वही नेता अब तेजस्वी यादव के नजरों में करीब होने के लिए भगवानपुर चौक का नाम बदलकर तेजस्वी यादव चौक रख दिया है

शाही अंदाज में तेजस्वी यादव का जन्मदिन मना रहे केदार प्रसाद यादव ने कहा कि लाल यादव गरीबों का आवाज देने का काम किए हैं तो तेजस्वी यादव गरीबों को रोजगार देने का काम किए हैं इसको लेकर भगवानपुर चौक का नाम बदलकर देश की यादव चौक रख दिया गया है यह सौभाग्य की बात है और आने वाले समय में बिहार के मुख्यमंत्री बनकर, लोगों का विकास और रोजगार करें यह मैं कामना करता हूं , साथ ही जेसीबी पैसा गिरने को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव के लिए मैं जान भी देने को तैयार हूं ऐसा हुआ तो कोई बड़ी बात नहीं है तेजस्वी यादव बड़े महान पुरुष नेता है।

Share This Article