कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल में छठ पूजा को लेकर शांतिसमिति की बैठक हुई। यह बैठक में मोहनिया एसडीएम की अध्यक्षता में हुई। छठ पूजा को लेकर अनुमंडल मोहनिया में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम से लोगों ने विधि व्यवस्था को लेकर विचार विमर्शन किया। इसमें बताया गया कि छठ पूजा सबसे महत्वपूर्ण है। बड़ी बाजार मोहनिया के छठ पूजा कमेटी एसडीएम के नेतृत्व में होता हैं। जिसमे जुलूस भी रूट चार्ट के अनुसार निकलता हैं। इस जुलुस में पूर्ण रूप से कमेटी डीजे बैन करेगी और इस बैठक मे डीजे का सामाजिक बहिस्कार हेतु समाजसेवी शिवजी द्वारा प्रस्ताव रखा गया। जिसका सभी ने समर्थन किया। इस दौरान कहा गया कि डीजे शादी बिवाह से लेकर सभी त्योहारों मे बैन रहेगा। इसके लिए प्रशासन से भी सहयोग की अपेक्षा रहेगी।