26 नवंबर को नालंदा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन।

Patna Desk

 

आगामी 26 नवंबर को नालंदा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में युवा राजद के जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि इस चौपाल के आयोजन को लेकर युवा राजद की ओर से तैयारी बैठक की गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की है। महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी बढ़ रही है। नई शिक्षा नीति का भी गरीबों और पिछड़ों के लिए कोई फायदा नहीं हुआ है। इन सभी मुद्दों पर ग्राम चौपाल में चर्चा होगी उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर केंद्र सरकार की नीतियों से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस चौपाल में किसान, नौजवान, महिलाएं, गरीब और शोषित वर्ग के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हमलोग केंद्र सरकार की काली करतूतों को जनता के सामने उजागर करेंगे। इस चौपाल में महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों के सामने रखा जाएगा।

Share This Article