आज मुंगेर में पांच किलोमीटर का मिनी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन।

Patna Desk

मद्य निषेध दिवस पर आज मुंगेर में पांच किलोमीटर का मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में जिले के कई सारे युवाओं ने लिया भाग। नशा मुक्त बिहार मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का उदघाटन एडीएम और डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया। मुंगेर जिला के किला परिसर से शुरू हुए दौड़ किला के उत्तरी गेट, लालदरवाजा, दलहट्टा बाजार, आई०टी०सी० रोड, ब्रहम्स्थान पूरबसराय से अण्डर पास गाँधी चौक, पंडित दीनदयाल चौक, बाटा चौक, 1 नं० ट्रफिक, किला पूर्वी गेट होते हुए अम्बेदकर चौक (समाहरणालय, मुंगेर) होते हुए पोलो मैदान के उत्तरी गेट पर समाप्त हुआ। इस मिनी मैराथन दौड़ में शामिल लोगों लोगों का जोश देखते ही बन रहा था ।

इस मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में जहां लक्ष्मी कुमारी फर्स्ट, पूजा कुमारी सेकंड, प्रीति कुमारी थर्ड आई तो वहीं पुरुष वर्ग में तरुण राज ने पहला स्थान प्राप्त किया तो सोनू कुमार ने दूसरा और शिंवा कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । सभी जीते प्रतिभागियों को जिला प्रशासन ने पुरुष्कार दे सम्मानित किया ।

Share This Article