बिहार में अक्सर हर्ष फायरिंग की घटना सामने आती है उसी कड़ी में कई लोग हर्ष फायरिंग में घायल भी हो जाते हैं तो कई लोग मारे भी जा चुके हैं जिसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा कई नियम पारित किए गए थे वहीं सभी बिहार के थाना अध्यक्ष को आदेश निर्गत किए गए थे।
जिसमें सभी शादी विवाह भवन एवं बैंक्विट हॉल वालों से बैठकर शांति समिति की मीटिंग करनी है और सभी को यह बताना है कि कृपया हर्ष फायरिंग ना करें साथ-साथ यहां लाइसेंसी या अनलाईसेंसी बंदूक लाना माना है और इसकी जिम्मेवारी भी बैंक्विट हॉल एवं शादी विवाह भवन वाले को दी गई थी जिसको किया भी गया है।वही 23 नवंबर यानी आज से लगन शुरू हो रहा है जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड पर है और फिर से पूरे बिहार में हर्ष फायरिंग को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।