गुरु नानक देव के 554 वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई शहर में नगर कीर्तन शोभा यात्रा।

Patna Desk

 

भागलपुर गुरु नानक देव के 554 वें प्रकाश पर्व जयंती के मौके पर आज भागलपुर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, यह यात्रा पांच प्यार की अगुवाई में निकाली गई, इसमें बहुत सारे सिक्ख समुदाय के लोग शामिल हुए ,नगर संकीर्तन यात्रा गुरुद्वारा से पटेल बाबू रोड शहीद भगत सिंह चौक खलीफाबाग चौक होते हुए गुरुद्वारा पहुंचा जिसमें सैकड़ो सिक्ख समुदाय के लोग ने भाग लिया, यात्रा में कटिहार से आए कई सिख कलाकार होने एक से बढ़कर एक कलाकार प्रदर्शन किया जिसमें ढाल तलवार चकरी घूमना आग फेकना आदि शामिल रहे ,गुरुद्वारा समिति के उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह ने कहा कि गुरु नानक जयंती के अवसर पर पिछले चार दिनों से प्रभात फेरी निकाला जा रहा था और आज गुरुद्वारा परिसर से शोभा यात्रा निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः गुरुद्वारा परिसर में समाप्त हुआ इस शोभा यात्रा में शहर के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया और गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में भजन का कार्यक्रम किया जाएगा और भजन कार्यक्रम के उपरांत लंगर का आयोजन होगा जिसमें भागलपुर शहर के अलावा शहर के आसपास के जिले के भी लोग इस लंगर में भाग लेंगे।

Share This Article