रोहतास जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया तथा बिहार सरकार अंतर्गत सहकारिता विभाग के पोर्टल पर किसानों द्वारा पूरी की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक पंजीकृत किसानों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे तथा इसी प्रकार जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य किसानों का पंजीकरण कराने के लिए पंचायत बार कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा स्थानीय पदाधिकारी पंजीकरण के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। रैयत एवं गैर रैयत किसान किस प्रकार पंजीकरण करेंगे तथा पंजीकरण के पश्चात पैक्स द्वारा किस प्रकार धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया की जाएगी, इस संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
वहीं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 2 लाख से ऊपर धान का अधिरोपण किया गया है तथा अभी भी जिले में धान की कटाई चल रही है। उर्वरकों के वितरण एवं बिक्री के संबंध में भी डीएओ ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिस पर जिला पदाधिकारी ने उर्वरक दुकानों के सतत निगरानी एवं जांच का भी निर्देश देते हुए नियमानुसार बीज वितरण प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही। इस दौरान डीएम ने कुछ पैक्स अध्यक्षों से धान अधिप्राप्ति के संबंध में भी जानकारी ली।
जिसके बाद धान अधिप्राप्ति से संबंधित अद्यतन प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष किसानों से ही चुनकर आते हैं। सरकार द्वारा पैक्स अध्यक्षों के लिए कोई भर्ती नहीं निकली जाती तथा किसी उद्योगपति को भी पैक्स अध्यक्ष नहीं बनाया गया है। किसान हीं पैक्स अध्यक्ष बनते हैं ताकि किसानों की समस्या को अच्छे तरीके से समझेंगे तथा उसके निराकरण में सहयोग करेंगे। डीएम ने पैक्स अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएं तथा किसानों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करें। मौके पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित सभी पैक्स अध्यक्ष, पैक्स प्रबंंधक, सहायक गोदाम प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।