बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर एग्जाम की तारीखें जारी कर दी हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन एक फरवरी से 12 फरवरी आयोजित की जाएंगी वही आपको बता दे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक ली जाएगी।
यह परीक्षा भी दो पालियों में ली जाएगी। वहीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा इंटरनल एसेसमेन्ट 18 जनवरी से 20 जनवरी तक लिया जाएगा। इन्टरमीडिएट वार्षिक (प्रायोगिक) परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक ली जाएगी। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी भी दी है कि परीक्षाएं रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।