नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान उन्होंने कह दिया है इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे।नहीं जाने का कोई सवाल ही नहीं है जल्द से जल्द सारी बाते फ़ाइनल हो जाए तब ठीक रहेगा।सीएम नितीश ने कहा अब समय नहीं है।
उन्होंने ये भी कहा की मैं प्रधान मंत्री पद के रेस में नहीं हूँ।10 दिसंबर को पटना में होने वाली पूर्वी क्ष्तेरिय परिषद की बैठक में भी शामिल होंगे।वही पांच राज्यों के चुनाव मे बीजेपी की अच्छी जीत के सवाल पर उन्होंने कहा की चुनाव परिणाम में हार जीत लगी रहती है, कांग्रेस को भी अच्छा वोट मिला है।
इसी के साथ सीएम नीतीश ने कहा की राज्य के हित में अपना काम करता रहता हूं।हमलोग पूरी तरह से एकजुट हैं।100 डिग्री से कम बुखार था।खांसी और जुकाम था, जानबूझकर पांच दिन घर में पड़े रहे।ये लोग देश में जाति आधारित गणना कराते तो कितना फायदा होता।विशेष राज्य का दर्जा मिल जाय तो कितना बिहार का विकास होता।बिहार एक पौराणिक धरती है, विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो काफी अच्छा होगा।