कैमूर डीएम ने अपनी पत्नी का सदर अस्पताल में करवाया प्रसव, पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति।

Patna Desk

 

कैमूर,मंगलवार के दिन कैमूर जिले में एक बेहतर व सराहनीय जिले वासियों को मजबूती के साथ कैमूर डीएम सावन कुमार ने विश्वास दिलाया कि कैमूर का सदर अस्पताल चिकित्सा व्यवस्था के मामले में ठीक है और लोग सदर अस्पताल में पहुंचकर अपना इलाज कराये। उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। सदर अस्पताल में सरकार की तरफ से हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। अक्सर देखा जाता है कि बड़े-बड़े वरीय अधिकारी अपने परिवार का इलाज करवाने के लिए नामी गिरामी अस्पताल की ओर जाते हैं। ऐसे में अधिकारी बड़े-बड़े शहरों में संचालित हो रहा प्राइवेट हॉस्पिटल में जाते हैं और परिजनों का इलाज करवाते हैं। लेकिन मंगलवार को कैमूर डीएम सावन कुमार ने इन सारी चीजों को पीछे छोड़ते हुए कैमूर के सदर अस्पताल में पहुंचे और अपनी पत्नी का प्रसव करवाया। इस दौरान डीएम के पत्नी का सर्जरी हुआ और उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई सदर अस्पताल में सर्जरी पूरी तरह सफल रहा।

Share This Article