बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है,लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन शराब तस्कर शराब की तस्करी करते थे और आए दिन जहरीली शराब का सेवन करने से मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। शराब तस्करी के मामले में कई बार पुलिसकर्मियों की मिली भगत देखने को मिली है। वहीं कई बार इन मामलों में पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है बता दें कि दीघा थाने में इस मामले में पहले भी कार्रवाई हो चुकी है और एक बार फिर से दिखा थाने से ऐसा मामला सामने आया है जहां पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है।
बता दे की शराब के धंधेबाजो से मिली भगत में दीघा थाने के एक मुंशी समेत साथ जवान सस्पेंड किए गए हैं। दीघा में ट्रक और गोदाम से 90 लाख की शराब बरामद की गई थी। इस मामले में पुलिस की मिली भगत सामने आई थी और इसके बाद सिटी एसपी और डीएसपी ने जांच की और अब मुंशी समेत 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।