चंदन गोयल
नरकटियागंज:-जिले के नरकटियागंज नगर में इन दिनों सरकारी भूमि पर कब्जे की होड़ लगी हुई है। वेलवा साठी नहर की भूमि हो या फिर बेतिया राज की हर जगह भू माफिया काबिज हैं। ऐसा ही एक मामला खास महाल की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण करने का है। शहर के वार्ड संख्या 15 अवस्थित खास महाल की भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को अंचल प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गयी है। मंगलवार की रात्री सीओ राहुल कुमार मौके वारदात पर जाकर खुद निरीक्षण करते हुए कार्यो को रोकने का निर्देश देते हुए आवश्यक कागजातों के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। मामले में वरीय अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
बिना लीज के चल रही हैं दुकानें
बता दें कि बाजार में अवस्थित खास महाल की भूमि का लीज वर्ष 1970 में समाप्त हो गया। इसके बाद बिना जमाबंदी कायम किए 23 दुकानदार अवैध रूप से दुकानों का संचालन करते आ रहे है। साथ ही भूमि का स्वरूप बिगाड़ कर पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
प्रशासन का अनदेखी
चौंकानेवाली बात है कि पांच दशक से खास महाल में बिना लीज के दुकानें चल रही थीं और स्थानीय नगर पालिका और प्रशासन के किसी अधिकारी ने इसकी जांच करना जरुरी नहीं समझा। इस दौरान सरकार को भी नुकसान पहुंचाया गया, साथ ही सरकारी संपत्ती पर अवैध कब्जे किया जाता रहा। मंगलवार को जब अंचल प्रशासन को जब इसकी भनक लगी की बिना जमाबंदी के दुकानों का संचालन हो रहा है और साथ ही भूमि का स्वरूप बिगाड़ कर पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है अंचलाधिकारी खुद पहुँच कर यहा हो रहे सारे निर्माण कार्य पर रोक लगा दिये।