जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लगातार उठ रहे इस्तीफे के अटकलो के बीच सभी को जवाब दे दिया है उन्होने मीडियाबंन्दुओ से कहा की मुझे जब इस्तीफा देना होगा तो आपलोग को बुला लेंगे और आपलोग से प्रमार्ष कर लेंगे और प्रमार्ष करके इस्तीफा में क्या क्या लिखना है वो भी आपलोग से आग्रह करेंगे ताकि आपलोग बीजेपी दफ्तर जाके उसका ड्राफ्ट वहा से ले लीजिएगा।
ललन सिंह ने पत्रकारों को कहा की आपलोगो का दोष नही है आप मजबूर है आपका जो पूरा मैनेजमेंट है वो बीजेपी के नियंत्रण में है। इसलिए बीजेपी जो नैरेटिव सेट करती है उस पर आपका मैनजमेंट आपको इंस्ट्रक्शन देता है वही आपलोग को फॉलो करना है आप तो मजबूर है।
ललन सिंह ने कहा की ये पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है और राष्ट्रीय परिषद की बैठक है और नियमित बैठक है और नियमित बैठक में जो होता है वो होगा लेकिन आपलोग नैरेटिव सेट करते है करते रहिए। जानता दल यूनाइटेड एक है और एक रहेगा आप चाहे जितना भी ताकत लगा लीजिए और आपके मैनजमेंट और बीजेपी कितनी ताकत लगा ले कुछ नही मिलने वाला है। हमको इस्तीफा देना होगा तो आपसे प्रमार्श कर लेंगे।